फेफड़ो में निमोनिया पाया गया, देर रात हुए भर्ती
इंडिपेंडेंट वॉयस।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान को सांस लेने में दिक्कत और निमोनिया की शिकायत के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां पर डाक्टरों की एक्सपर्ट टीम उनके इलाज में लगी हुई है।
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को गुरुवार देर रात को मेदांता अस्पताल के आईसीयू में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। अस्पताल के निदेशक चिकित्सा डॉ राकेश कपूर ने बताया कि आजम खान को सांस लेने में तकलीफ के बाद आईसीयू में भर्ती किया गया है। उनकी सभी जरूरी जांचें ब्लड, यूरीन, शुगरशुगर, आक्सीजन लेवल व हाइपरटेंशन की गई है। जांच में आजम खान में फेंफड़ो में निमोनिया पाया गया है। उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर दिलीप दुबे की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। आजम खान की तबीयत स्थिर है। इससे पहले भी आजम खान इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। वहीं, आजम खान की बीमारी की खबर मिलते ही सपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका हाल जाना।