सगे चाचा ने दुष्कर्म के बाद की थी आठ साल की बच्ची की हत्या
* कलंकित हुआ रिश्ता, गला दबाकर मौत के घाट उतारने के बाद झाड़ियों में छुपा दिया था शव

जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के नेवादा हाशिमपुर गांव में शनिवार की शाम झाड़ियों के बीच एक मासूम बच्ची का शव मिलने के मामले में पुलिस ने जो खुलासा किया है, उसने रिश्ते को कलंकित कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, आठ साल की मासूम बच्ची की हत्या उसके सगे चाचा ने की थी। हत्या से पहले आरोपी ने अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म भी किया था। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कौड़िया थाना क्षेत्र के नेवादा हाशिमपुर गांव की रहने वाली 8 साल की एक मासूम बच्ची शनिवार की सुबह करीब 10 बजे आम बीनने के लिए घर से बाहर निकलकर बाग की तरफ गयी थी, लेकिन वह दोपहर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। परिवार के साथ गांव के लोग भी बच्ची की तलाश में लगे हुए थे। दोपहर बाद बच्ची का शव गांव के बाहर झाडियों के बीच पड़ा मिला। इस घटना से गांव में दहशत फैल गयी थी। गांव वालों ने बच्ची की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई थी। खुलासे के लिए एसपी विनीत जायसवाल ने पांच टीमों को लगाया था। इस दौरान पुलिस की छानबीन में मृतक बच्ची की मां ने अपने सगे देवर पर घटना को अंजाम देने की आशंका जताई थी। इस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मृतका के सगे चाचा छोटू को हिरासत में ले लिया। छोटू ने पूछताछ के दौरान घटना को अंजाम देने की बात कुबूल की। पुलिस के अनुसार, छोटू नशे का आदी है। शनिवार को जब उसने आठ साल की मासूम भतीजी को अकेले बाग की तरफ जाते देखा, तो वह भी उसके पीछे चला गया। वहां उसने बच्ची के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को छिपाने के लिए आरोपी ने मासूम के शव को झाड़ियों के बीच फेंककर उसे पत्ती से ढक दिया और फरार हो गया। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है