सत्यानंद हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने दो दिन के नवजात शिशु की बचाई जान

शाहजहांपुर में एक चमत्कारिक चिकित्सा प्रयास ने एक नवजात शिशु की जिंदगी बचा ली। महज 2 दिन के इस मासूम बच्चे की जन्म के समय भोजन की नली (Esophagus) बंद थी, जिससे उसे दूध निगलने और पचाने में गंभीर समस्या हो रही थी। यदि समय पर इलाज नहीं होता, तो बच्चा जीवित नहीं रह पाता।
परिवार मूल रूप से बारादरी मोहल्ला का निवासी है और आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। इलाज का खर्च उठाना उनके लिए नामुमकिन था। ऐसे में परिजन सत्यानंद हॉस्पिटल पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों की टीम ने बच्चे की गंभीर स्थिति को समझते हुए तत्काल ऑपरेशन का निर्णय लिया।
खास बात यह रही कि यह पूरी सर्जरी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निशुल्क की गई। यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग भी बेहतर इलाज प्राप्त कर सकें।
सर्जरी पूरी तरह सफल रही और डॉक्टरों की मेहनत, सरकार की योजना और परिवार की दुआओं से बच्चे को नया जीवन मिला। फिलहाल नवजात की स्थिति पूरी तरह स्थिर है और वह अब सुरक्षित व स्वस्थ है।
परिजनों ने प्रधानमंत्री मोदी जी और सत्यानंद हॉस्पिटल की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया है