लखनऊ/सपा बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राम बाबू सुदर्शन ने बतायकी सपा बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती जी के नेतृत में आंबेडकर वाहिनी पीडीए सम्मलेन का आयोजन करने जा रही है! दिनांक 23 अगस्त 2025 को मुरादाबाद, 24 अगस्त बिजनौर, 25 अगस्त को चंदौसी-संभल में!
सुदर्शन ने कहाकि समाजवादी पार्टी बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी दलित, पिछडो, वंचितों, गरीबो के उनके हकाधिकारो को दिलाने के लिए प्रदेश भर में पीडीए समाज का कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन करेगी सम्मलेन के माध्यम से यह बताया जायेगा की किस तरह से बाबा साहब आंबेडकर के संविधान को कमजोर कर ख़तम करने का प्रयास भाजपा व आरएसएस कर रहा है संविधानिक संस्थाओ को कमजोर किया जा रहा है इसका जीता जगता उद्धारण चुनाव आयोग है सरकार दलितों पिछडो के आरक्षण पर कुठाराघात करते हुआ सरकारी संस्थाओ में प्रावेट व आउटसोर्सिंग के नाम पर कमजोर वर्ग के लोगो को सरकारी नौकरियों से बाहर करने का “षड्यंत्र” करने में लगी रहती है
सुदर्शन ने कहाकि आज दलितों कमजोर वर्गों पर सबसे ज्यादा अत्याचार अन्याय हो रहा है दलितों के हक़ अधिकारों की लड़ाई पीडीए जननायक माननीय अखिलेश यादव जी सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ रहे है!
Leave a Reply