जौनपुरटेक-ऑटोदेशविदेश

भारत के विधायक ने बोस्टन में बढ़ाया देश का मान: रमेश चंद्र मिश्र ने वैश्विक सम्मेलन में किया प्रतिनिधित्व

जौनपुर। बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने अमेरिका के बोस्टन में 4 से 6 अगस्त 2025 तक आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेटर्स (NCSL) में सहभागिता कर भारत और अपने निर्वाचन क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया। यह यात्रा उनके लिए एक वैश्विक और परिवर्तनकारी अनुभव साबित हुई। नेशनल लेजिस्लेटर्स’ कॉन्फ्रेंस भारत (NLC भारत) की पहल पर 24 राज्यों और 21 राजनीतिक दलों के 130 से अधिक विधायकों का यह प्रतिनिधिमंडल अब तक का सबसे बड़ा भारतीय प्रतिनिधिमंडल रहा। माननीय मिश्र ने इस सम्मेलन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), राज्य बजट नियोजन, साइबर सुरक्षा, मतदाता विश्वास, स्वास्थ्य नीति, आवास संकट, परिवहन नवाचार और अंतरराष्ट्रीय व्यापार जैसे ज्वलंत वैश्विक मुद्दों पर आयोजित संवाद सत्रों में भाग लिया।

उन्होंने विशेष रूप से “AI का विधायिका में उपयोग”, “परिवहन ढांचे के लिए प्रभावशाली रणनीतियाँ”, “विधायी निर्णय-निर्माण की प्रक्रिया” और “आवास संकट के समाधान” जैसे विषयों से गहन ज्ञान अर्जित किया। इन विषयों पर हुई चर्चा ने उन्हें वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को भारतीय संदर्भ में लागू करने की नई दृष्टि प्रदान की। यात्रा के दौरान उन्होंने हार्वर्ड और MIT जैसे विश्वविख्यात विश्वविद्यालयों का दौरा किया और मैसाचुसेट्स स्टेट हाउस में अमेरिकी विधायकों से मुलाकात कर अमेरिका की विधायी प्रणाली और स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली को भी समझा। इसके अलावा ऐतिहासिक चार्ल्सटाउन नेवी यार्ड और यूएसएस कॉन्स्टिट्यूशन की यात्रा ने अमेरिका की लोकतांत्रिक और समुद्री विरासत से उनका परिचय कराया।

बोस्टन प्रवास के दौरान भारतीय मूल के शिक्षाविदों और उद्योगपतियों से हुई मुलाकात में भारत और अमेरिका के बीच शिक्षा, तकनीक और सामाजिक-आर्थिक विकास में सहयोग की संभावनाएं भी तलाशी गईं। सम्मेलन के उपरांत माननीय रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि, “यह मेरे लिए गर्व की बात रही कि मैंने वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया। शासन व्यवस्था, दीर्घकालिक बुनियादी ढांचा, AI, साइबर सुरक्षा और लोकतांत्रिक नवाचार पर गहन ज्ञान प्राप्त हुआ। हार्वर्ड और MIT जैसे संस्थानों का दौरा तथा भारतीय मूल के विशेषज्ञों से संवाद ने हमारी दृष्टि को और व्यापक किया। मैं NLC भारत और इसके प्रेरक डॉ. राहुल कराड का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिनकी दूरदर्शिता से यह अवसर प्राप्त हुआ।”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button