समस्याओं के समाधान तक जारी रहेगा बीएलओ का कार्य बहिष्कार
शिक्षा मित्रों ने सौंपा दो सूत्रीय मांग पत्र, समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले शुक्रवार को दो सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्र के नेतृत्व में सौंपा गया, जिसमें कहा गया कि समस्याओं का समाधान न होने तक बीएलओ का कार्य बहिष्कार रहेगा।
पंचायत निर्वाचन नियमावली 2020- 2021 में शिक्षामित्रों ने बीएलओ का कार्य किया था, किन्तु उसका भुगतान अभी तक विभाग द्वारा नहीं किया गया, जबकि निर्वाचन विभाग द्वारा सभी तहसीलों में वर्ष 2021 में ही धनराशि लगभग 21 लाख रुपए भेजा जा चुका था। मांग की गयी कि उपरोक्त का शीघ्र भुगतान किया जाए। कार्यरत बीएलओ के लिए तीन दिवस बीएलओ का कार्य और तीन दिवस शिक्षण कार्य के लिए आदेश निर्गत किया जाए। जब तक उपरोक्त समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक शिक्षामित्र बीएलओ का कार्य बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर अवधेश मणि मिश्रा जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री शिव मूर्ति पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील सिंह, संरक्षक जितेंद्र प्रकाश ओझा, जिला मंत्री अभिमन्यु प्रसाद मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा, राकेश सिंह, शिवकुमार जायसवाल, तिलक राम वर्मा, पूजा शुक्ला, कृष्ण कुमार पांडेय, राकेश रंजन, शिवचरण गुप्ता, कोमल प्रसाद, इंदु पांडेय, अजय तिवारी, ऊषा देवी, अंजनी गिरी, कुमुद शुक्ला, अवधेश मिश्रा, शैलेश कुमार सिंह, दुर्गा प्रकाश शुक्ला, केसरी नंदन द्विवेदी, हनुमंत तिवारी, मोहम्मद अहमद, शाकिर अली, नीलम तिवारी, हनुमंत तिवारी, गोपालजी मिश्रा, मिथिलेश तिवारी, अर्चना श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, कालिंदी दुबे, शैलेंद्र सिंह, श्यामजी भारती, राघवेन्द्र सिंह, राम प्रगाश, विनोद पांडेय, बैजनाथ तिवारी, मुरलीधर, लक्ष्मी शुक्ला, सतगुरु प्रसाद, मधु सिंह, कृष्ण कुमार, अरुण सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र उपस्थित रहे।