सीएम उद्धव ठाकरे दे सकते हैं इस्तीफा…क्या बोले अखिलेश यादव पढि़ये
इंडिपेंडेंट वॉयस। महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद पार्टी में दो फाड़ होना तय हो गया है। वहीं, बुधवार देर रात 40 से अधिक विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे गुजरात पुलिस की सुरक्षा में विशेष जहाज से सूरत से गुवाहटी पहुंच गए हैं। जहां वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। सीएम उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। जानकारों का कहना है उद्धव ठाकरे बैठक में इस्तीफे के साथ मध्यावधि चुनाव कराने की सिफारिश कर सकते हैं। दूसरी तरफ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना संक्रामित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।
आर्थिेक राजधानी महाराष्ट्र की सत्तारुढ़ पार्टी शिवसेना में बगावत के बाद हो रही राजनैतिक उथल-पुथल पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। बुधवार को शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे तीन बसों में विधायकों के साथ सूरत एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह विशेष विमान से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए। जहां पर मौजूदा समय में भाजपा की सरकार है। जानकारों के अनुसार शिवसेना के बागी विधायकों के रहने और खाने की व्यवस्था वहां की सरकार ने की है। एयरपोर्ट पर बागी विधायकों ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया। हालांकि एक विधायक ने कहा कि एकनाथ शिंदे के पास पूरा बहुमत है। गुवाहाटी एयरपोर्ट पर ANI से बातचीत में एकनाथ शिंदे ने 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया और कहा कि वे बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे बढ़ाएंगे।
महाराष्ट्र संकट पर बोले अखिलेश यादव
महाराष्ट्र के राजनैतिक संकट पर समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फेसबुक पर विडियो शेयर करते हुए कहा कि ये सत्ता की भूख का विषकाल है। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति जनमत के अपहरण से लेकर जनप्रतिनिधियों के अपहरण जैसी हो गयी है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि आज देश में सौदे की राजनीति हो रही है। ये राजनीति हमारे संविधान के खिलाफ है, जो भविष्य के लिए खतरा है।