गोलागंज के हैदर मिर्जा रोड पर हुआ हादसा, घर की खुशियां बदली मातम में
इंडिपेंडेंट वॉयस।
गोलागंज के हुसैनी अपार्टमेंट में रहने वाले रियाज के घर की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। परिवार में दो साल के मासूम अब्दुल्लाह के जन्मदिन की तैयारी चल रही थी। पूरा परिवार धूमधाम से मासूम अब्दुल्लाह के जन्मदिन की तैयारी कर रहा था। शनिवार शाम रियाज अपने बेटे को लेकर अमीनाबाद खरीदारी करने गए थे। अमीनाबाद से लौटते समय उनका ई रिक्शा हैदर मिर्जा रोड प्रेम प्रिंटिंग प्रेस के पास एक गड्डे में पलट गया। इसमें पिता और पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग इलाज के लिए उनको बलरामपुर अस्पताल ले गए। अब्दुल्लाह की हालत देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
अब्दुल्लाह की मौत की खबर सुनते ही घर में चीख पुकार मच गई। परिवार की खुशियां अचानक ही मातम में बदल गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक रियाज अपने 2 साल के बेटे अब्दुल्लाह को लेकर अमीनाबाद खरीदारी करने गए थे। खरीदारी करने के बाद रियाज ई रिक्शे से घर लौट रहे थे। हैदर मिर्जा रोड पर एक बड़े से गढडे में फंस कर उनका ई रिक्शा पलट गया। इसमें रियाज के पैरों में गंभीर चोटे आई। उनके साथ ई रिक्शे में मौजूद अब्दुल्लाह गंभीर रूप से घायल हो गया। खून से लथपथ अब्दुल्लाह को लोग इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। 29 जुलाई को अब्दुल्लाह का जन्मदिन था।
कब से सुन रहे हैं बिजली सस्ती हुई लेकिन अभी तक तो वही
पुराने रेट से बिल आ रहा है कम कुछ नही हुई
I wanted to thank you for this wonderful read!! I definitely enjoyed every bit of it. I have got you book-marked to check out new things you postÖ