फेरी लगाकर सब्जी बेचने वाले सहजराम सोनकर के लिए रविवार का दिन खुशी लेकर आया। इसका कारण, बेटे आकाश सोनकर की सफलता थी, जिसने पुणे में हुई ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग की कुमिते स्पर्धा (50 किग्रा) में कांस्य पदक अपने नाम किया था। इससे पहले लखनऊ में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतकर आकाश ने यूपी टीम में जगह बनाई थी और अब नेशनल में अपना पहला पदक जीता।
जेएनजीपी कॉलेज में बीपीएड द्वितीय वर्ष के छात्र आकाश ने दमनदीव के राहुल, मध्य प्रदेश के अभिजीत और कर्नाटक के समीर को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। यहां उसे तमिलनाडु के राजमूर्ति से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले आकाश ने वर्ष 2018 में इंदौर में आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेशनल गेम्स में कुमिते वर्ग में कांस्य जीता था। यूपी कराटे एसोसिएशन के सचिव जसपाल सिंह ने बताया कि आकाश पांच साल से कराटे की ट्रेनिंग कर रहा हैं। उनके यहां तक पहुंचने मेें पिता सहजराम की भूमिका सबसे बड़ी है, जिन्होंने बेटे को अपने साथ काम में जोड़ने के बजाय खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। आकाश प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।
यूपी के खिलाड़ियों ने जीते दस पदक
पुणे में 17 से 19 जून तक आयोजित प्रतियोगिता में यूपी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण और पांच कांस्य पदक अपने नाम किए। वाराणसी की आकांक्षा वर्मा ने दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता, जबकि रजत कश्यप, जीतेंद्र कुमार और शांभवी सिंह एक-एक स्वर्ण जीतने में सफल रहे। इसके अलावा आशुतोष सिंह, आर्यन सिंह और अक्षय सोम ने एक-एक कांस्य पदक अपने नाम किया।